MBBS छात्र की आत्महत्या की सीबीआई जाँच की जाय-विक्की सवाई

अन्य

प्रतिनिधि : अरबाज पठान ( वर्धा )

वर्धा के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सावंगी मेघे वर्धा मे पढ़ने वाली MBBS की छात्रा पूजा रजानी को न्याय मिलने बाबत वीर अशोक संघटना की और से राष्टपति को निवेदन मार्फ़त मांग की गयी है. नागपूर निवासी पूजा रजानी जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ( जे एन एम सी ) सावंगी मेघ वर्धा मे MBBS द्वितीय वर्ष की पढाई करने वाली छात्रा है. 1 अगस्त को पूजा रजानी ने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की 4 थी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली एवं पल भर मे ही उसकी जान चली गई. पूजा ने दुनिया से विदाई ले ली। पूजा रजानी का स्वास्थ्य कुछ महीनो से ठीक ना होने के कारणो से वह कॉलेज रेगुलर नही जा पा रही थी. एवं कॉलेज की तरफ से उसे रिजेक्शन कर दिया था इसी कारणो से पूजा को एग्जाम में बैठने नहीं दिया जा रहा था. कुछ दिनों में ही उसकी एग्जाम थी इसी बात को लेकर पूजा तनाव में थी. इसी के चलते उसने कॉलेज की 4 थी मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी. पूजा के माता-पिता का कहना है कि पूजा पढ़ाई में बहुत ही होनहार बच्ची थी पूजा के माता-पिता का कहना है कि पूजा ने फोन कर के रोते रोते बताया है की उसे कॉलेज के अधिकारी हॉस्टल की फीस भर ने के लिए. बहुत ज्यादा परेशान कर रहे है. पूजा इन दो बातों से बहुत ज्यादा तनाव में थी पूजा के माता-पिता ने कहा कि बेटा तू फिकर मत कर हम लोग बहुत जल्दी तुझसे मिलने आ रहे हैं. कॉलेज के अधिकारियों से हम मिलकर बात करते हैं. माता-पिता के पहुंचने से पहले ही पूजा ने कॉलेज की 4 थी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली. माता-पिता ने अपनी लाडली प्यारी सी बच्ची को हमेशा के लिए खो दिया.पूजा के माता-पिता पर क्या गुजर रही हैं यह आप और हम सोच भी नहीं सकते क्योंकि उन्होंने अपनी बच्ची को खोया है इस बात का दुख एक माता-पिता ही समझ सकते हैं।वीर अशोक संघटना की मांग है कि इसकी जांच सीबीआई को देने की कृपा करें एवं जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने जो पूजा को मानसिक प्रताड़ना दी है उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया एवं जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों की सभी पहलुओं से जांच करके सच्चाई सामने लाकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करके सजा दे देने की मांग वीर अशोक संघटना की और से की गयी है.निवेदन देते वक़्त संस्थापक अध्यक्ष विक्की सवाई शहर अध्यक्ष कोमल झामरे व गौरव येवले इत्यादि उपस्थित थे.

CLICK TO SHARE