प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र में बीती रात दो जगह चोरों का आतंक देखने को मिला दोनों जगह एक ही रात चोर लाखों का सामान लेकर फरार हो गए और पुलिस को भनक तक नहीं लगी दोनों घटनाएं थाना क्षेत्र के हाईवे के किनारे स्थित शोरूम और दुकान की है पहला मामला हरचंदपुर क्षेत्र के छतैया के पास पान की दुकान चलाने वाले संगम लाल की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया यहां दुकान से लगभग 1500 और अन्य सामान उठा ले गए सुबह दुकानदार दुकान पर पहुंचा तो दुकान खुली हुई मिली जिसके बाद पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही दूसरी घटना हचानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिडौली गांव के पास हाईवे की है यहां महिंद्र फाइनेंस के कैश काउंटर से लाखों का कैश लेकर फरार हो गए सिक्योरिटी गार्ड के विरोध करने पर चोरों ने गार्ड को जमकर पीटा जिससे गार्डन गंभीर रूप से घायल हो गया उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा नकाबपोश चार चोरों का महिंद्रा एजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही क्षेत्र में हो रही लगातार छोरियों को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं लोगों ने कहा कि जब बड़ी-बड़ी एजेंसियां सुरक्षित नहीं तो गांव घर के लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया है