प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
फतेहपुर में बदमाशों ने बीती रात असलाहों के दम पर तीन घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए का माल पार कर दिया डकैती के दौरान बदमाशों ने परिवार के लोगों को बंधक बनाकर मारपीट की और तमंचा से फायर भी किया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है थाना कोतवाली क्षेत्र के कटोघन ग्राम पंचायत में रात असला धारी बदमाशों ने तीन घरों को साजन को बंधक बनाकर पीटा और नकदी समेत लाखों रुपए के जेवरात ले गए अहेरीपुर मजरे कटोघन गांव में विधवा सोमवती के घर में बदमाश सोने की बेसर लॉकेट और चांदी की पायल ले गए पीड़ित महिला ने बताएं कि वह सो रही थी तभी पांच बदमाश आ गए कपड़े से उसका मुंह दबाते हुए जान से मारने की धमकी दी 900 रुपए नगदी सोने की बेसर और पायल ले गए महिला ने बताया कि बदमाश जाते समय उनकी नगदी वह वापस कर गए रात 11बजे बदमाश कटोघन पश्चिम थोक में रहने वाले रिक्शा चालक श्रीकेशन निर्मल के घर पहुंचे दंड और असला लिए बदमाशों को देखकर श्रीकेशन मैं शोर मचाने का प्रयास किया तो एक बनवास ने पड़कर पिटाई कर दी रिक्शा चालक के घर से बदमाश ₹7000 नगदी एक जोड़ी पायल और कीमती कपड़े ले गए भक्त भोगी ने बताएं कि लुटेरों ने जाते समय तमंचे से एक फायर दरवाजे पर किया इसके बाद बदमाश खैरापुर मजरे कटोघन गांव में शिवराम रविदास के घर पहुंचे यहां नकाब लगाएं और अलमारी व बक्से का ताला तोड़कर तीन छात्र तीन हाफ पेटी तीन सोने के मंगलसूत्र तीन जोड़ी झुमकी तीन सोने की बेसर कल 6 लाख का माल पार कर 50 हजार नगद लेकर फरार हो गए।