अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने छेड़ा अभियान 130 अवैध निर्माण तोड़े

अन्य

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

कानपुर अवैध अतिक्रमण अभियान के खिलाफ नगर निगम का बुलडोजर शनिवार को जमकर गरज नगर आयुक्त सुधीर कुमार के निर्देश पर रोजाना आक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए गए इसी क्रम में शनिवार को जोन 5 के अंतर्गत फजलगंज चौराहा से विजयनगर चौराहा होते हुए अरमापुर नहर तक अतिक्रमण को साफ किया गया अभियान के दौरान पांच झोपड़ी 6 गुमटी सहित कुल 25 स्थाई अतिक्रमण हटाया गया और 32000 रुपए जुर्माना वसूला गया इसके अलावा मीनावती मार्ग के चौड़ीकरण में बाधा बन रहे अतिक्रमण को भी साफ किया गया यहां 56 अस्थाई और 7 स्थाई अवैध अतिक्रमण तोड़े गए इसके अलावा घंटाघर से कैनाल पटरी माल रोड पर भी अतिक्रमण अभियान चलाया गया नगर निगम मुख्यालय जाने वाली रोड पर भी अभियान चलाया गया यहां मोती झील लाइन के पास लगने वाले दर्जनों झूठों को हटा दिया गया यहां शाम होते ही बड़ी संख्या में लोग जुड़ते हैं और यातायात बाधित होता है इसके अलावा मोती झील परिसर के आसपास लगने वाले ठेले वा स्वीट वेंडर्स को भी हटाया गया नगर निगम ने ग्रीन पार्क से एल्गिन मिल ग्वालटोली तिराहे सीएसए चौराहे से रैना मार्केट आर्य नगर चौराहा से वीरेंद्र स्वरूप पार्क बेनाझाबर जलकल कार्यालय तक अतिक्रमण अभियान चलाया इस दौरान दोनों पटरिया पर अवैध रूप से लगे अस्थाई अतिक्रमण को हटा दिया गया प्रवर्तन दल ने 30 ठेले 12 गुमटी एक कबाड़ टेंपो की चेचिस 60 स्टैनडी 60 बैनर 60 क्यास्क एवं आर्य नगर चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर के सामने केसरवानी दोसा साहब का फुटपाथ पर लगा दोसा काउंटर सहित चार ट्रक सामान जप्त किया।

CLICK TO SHARE