एसपी ने अधीनस्थों को दिए सख्त निर्देश जिला बदर गैंगस्टर वांछित 87 अपराधियों को दबोचा

क्राइम

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

फतेहपुर में बेपटरी हो चुकी कानून व्यवस्था को पुन स्थापित करने के लिए नवागत एसपी ने अधीनस्थों को सत्य निर्देश दिए चार्ज संभालने के तीन दिन के भीतर 87 गैंगस्टर जिला बदर वांछित एवं पुरस्कार घोषित अभियुक्तों को पुलिस ने जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया आपको बता दे की थरियांव थाना क्षेत्र के चोरी की सरिया प्रकरण मामले में पुलिस महानिदेशक प्रयागराज मंडल द्वारा की गई छापेमारी कार्रवाई के बाद शासन को भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन एसपी उदय शंकर सिंह का स्थानांतरण कर दिया गया था एसपी धवन जायसवाल को जिले की कमान सौंप गई नवाबगंज एसपी ने जिले की कमान संभालते ही अधीनस्थों को पुलिसिंग व्यवस्था मेंटेन करने के लिए सत्य निर्देश दिए जिसका सार्थक परिणाम रहा की सदर कोतवाली 5 हसनगंज पांच मालवा दो खागा साथ खखरेरू दो धाता दो सुल्तानपुर घोष एक थरियाव चार राधा नगर 6 हरगांव पांच असोथर अच्छा ललौली 3 गाजीपुर 7 चांदपुर 6 जाफरगंज एक बिंदकी 6 कल्याणपुर चार बकेवर एक जहानाबाद 4 और पुलिस ने 5 मिला कर 87 गैंगस्टर जिला बदर वांछित एवं पुरस्कार घोषित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सपा के निर्देश पर पूरे जिले में सभी थाना पुलिस के 10 इनामियां अपराधी सहित 77 वांछित वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

CLICK TO SHARE