पोल में करंट आने से युवक की मौत घर के बाहर लगे बिजली के खंबे की चपेट में आया

अन्य

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

कन्नौज के एक गांव में करंट लगने से बुधवार सुबह युवक की मौत हो गई घटना से गुस्सा आए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर हंगामा किया और लापरवाहियों बिजली अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के पैंदापुर गांव की है जहां के रहने वाले ओमकार दोहरे के घर के बाहर बिजली का खंभा लगा हुआ है यहां बुधवार सुबह ओमकार का 22 वर्षीय बेटा अनीश कुमार किसी काम से बाहर निकाला तो बिजली के खंभे से टच हो गया जिसमें करंट आ रहा था खंबे की चपेट में आने से अनीश की हालत बिगड़ गई उसे किसी तरह परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने अनीश को अमृत घोषित कर दिया उसके शव को लेकर परिजन गांव लौट आए जहां सैकड़ो लोग एकत्र हो गए बिजली अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए परिजनों और ग्रामीणों ने सड़कपर शव रखकर हंगामा किया सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस गांव पहुंच गई भीड़ को समझा बूझकर शांत करने का प्रयास किया लेकिन परिजन और गांव वाले अधिकारियों और मंत्री असीम अरुण को गांव बुलाने की जिद पर अड़े रहे परिजनों का कहना है कि लापरवाह बिजली अधिकारियों पर कार्यवाही के बाद ही वह लोग शव हटने देंगे बताया गया कि अनीश की मां और पिता का पहले ही निधन हो चुका था वह दो भाई और दो बहने थी अनीश और उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी घर में छोटा भाई और बहन अनीस के साथ रहते थे जिनका पालन पोषण वही करता था अनीश की मौत के बाद परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है।

CLICK TO SHARE