नदी में डूबे किशोर का मिला शव परिजनों में मचा कोहराम

अन्य

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

प्रतापगढ़ के धर्मपुर गांव के करीब से गुजरी बकुलाही नदी में नहाते समय एक 10 साल का बालक डूब गया था दूसरे दिन शुक्रवार को उसका शव बरामद हुआ पुलिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मांधाता थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी मोहम्मद कल्लन का छोटा बेटा मोहम्मद राहुल गुरुवार शाम अपने साथियों के साथ बकुलाही नदी में नहाने गया था इस दौरान गहरे पानी में जाने से डूब गया साथी बच्चे घर वापस चले गए राहिल घर पर नहीं दिख तो परिजन उसकी खोजबीन करने लगे इस दौरान किसी ने उसके नदी की ओर जाने की जानकारी दी घर के लोग बकुला ही नदी में खोजबीन करने लगे लेकिन बच्चे का पता नहीं चला शुक्रवार दोपहर बाद बसरामपुर शोभीपुर के पास उसका शव झाड़ियां के पास दिखा जानकारी मिलते ही राहिल के भी परिजन मौके पर पहुंचे और उसकी पहचान की बच्चों का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया राहिल के पिता दोनों पैर से दिव्यांग हैं राहिल अपने अच्छा भाई बहनों में सबसे छोटा था।

CLICK TO SHARE