प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
उन्नाव में रेप पीड़ित दलित किशोरी ने बीते दिन बुधवार को महिला जिला अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया था मामले की इन्वेस्टिगेशन कर रहे क्षेत्राधिकार बांगरमऊ ने अब डीएनए जांच के लिए कोर्ट से परमिशन मांगी है जच्चा बच्चा की सुरक्षा व्यवस्था देख-रेख के लिए महिला जिला अस्पताल में सदर कोतवाली से एक महिला आरक्षी की तैनाती की गई कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद बच्ची व बाल अपचारी के सैम्पल लेकर डीएनए जांच कराई जाएगी जिससे कार्यवाही में न्याय हित में फैसला हो सके जानकारी के अनुसार और आज थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले बाल अपचारी किशोरी के घर दूध लेने आया करता था उसने 17 वर्ष की दलित किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया 24 जून को किशोरी के पेट में दर्द हुआ तो घर वाले अस्पताल ले गए जहां इस बात की जानकारी हुई थी कि किशोरी के पेट में 7 मा का गर्भ है पूछताछ दौरान किशोरी ने बताया कि करीब 1 साल से शादी का झांसा देखकर बाल अपचारी उसके साथ लगातार यौन शोषण कर रहा था 25 जून को किशोरी के पिता ने आरोपित बालूपचारिक के खिलाफ दुष्कर्म समेत कई गंभीर धारा में केस दर्ज कराया था पुलिस आरोपित बल अपचारी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट आदेश पर उसे लखनऊ बाल सुधार गृह भेजा गया था इधर गर्भवती किशोरी के परिजन उसकी देखभाल करने लगेबीते दिन बुधवार को उसके पेट में दर्द उठा तो उसे सीएचसी से महिला जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने दुष्कर्म पीड़िता की नॉर्मल डिलीवरी कराई और उसने बेटी को जन्म दिया था मामले की विवेचना कर रहे बांगरमऊ का ने बताया कि आरोपित बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया था दुष्कर्म पीड़िता से बच्ची के जन्म दिए जाने पर डीएनए जांच के लिए कोर्ट से परमिशन मांगी गई है अनुमति मिलने के बाद बच्ची वह बाल अपचारी का सैंपल जांच के लिए भेज आगे की कार्रवाई की जाएगी।