प्रतिनिधि अब्दुल रहमान राजस्थान
विजयनगर:प्राज्ञ महाविद्यालय द्वारा “हर घर तिरंगा” रैली के तहत एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस के स्वयं सेवक और सेविकाओं तथा अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई। रैली को महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ दुर्गा मेवाड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली महाविद्यालय परिसर से रवाना हो कर मुख्य बाजार से होते हुए महाविद्यालय में वापस पहुंचीं। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या, शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम अधिकारी लेफ्टिनेंट गोपाल लाल धेड़ू द्वारा केड्ट्स, स्वयं सेवक सेविकाओं और विद्यार्थियो को घर -घर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्या डा दुर्गा मेवाड़ा नेभारतीय स्वतंत्रता आंदोलन और तिरंगे की यात्रा के तहत हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर आजादी की महत्ता पर कैडेट्स, स्वयंसेवकों और विद्यार्थियों को जागरूक किया साथ ही महाविद्यालय में ‘तिरंगा सेल्फी प्वाइंट’ भी बनाया गया तथा सभी को अपनी सेल्फी भारत सरकार की वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए निर्देशित किया गया और कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार व्यक्त किया ।