स्टेट ब्यूरो चीफ :अब्दुल रहमान राजस्थान
जयपुर:उदयपुर में दो छात्रों के बीच मामूली झगड़े के बाद चाकूबाजी में एक छात्र की मृत्यु के मामले को लेकर आदर्श नगर जयपुर स्थित एपीसीआर कार्यालय पर साम्प्रदायिक सदभाव में विश्वास करने वाले विभिन्न राजस्थान के जन संगठनों की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में घटना को निंदनीय बताते हुए मृतक छात्र देवराज के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। तथा मृतक छात्र के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए एवं ईश्वर उनके परिवार को संबल प्रदान करें। बैठक के दौरान उक्त दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद हुई हिंसा एवं आगजनी घटनाओं तथा कुछ संगठनों के द्वारा मामले को साम्प्रदायिक रंग दिए जाने के मामले में सरकार से त्वरित हस्तक्षेप की मांग की गई। घटना को साम्प्रदायिक रंग देकर प्रदेश का सदभाव खराब करने वाले तथा सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों की पहचान करने हेतु पूरे मामले की गहनता से जांच की मांग की गई। बैठक में जहां एक ओर आरोपित छात्र पर कानून सम्मत कार्यवाही की मांग की गई वहीं प्रदेश में बुलडोजर संस्कृति के तहत आरोपित के किराए के मकान को असंवैधानिक ढंग से गिराने तथा आरोपित की बजाय उसके पिता को बिना किसी कानून के गिरफ्तार करने को गलत ठहराया गया। बैठक में सरकार से यह भी मांग की गई की तोड़े गए मकान के वास्तविक मालिक को उसका मकान वापस से बनाकर दिया जाए। और उपद्रव फैलाने वालों से शक्ति से निपटने एवं आरोपी छात्र के पिता श्री सलीम शेख को तत्काल रिहा करने की मांग की गई। बैठक में उपस्थित राजस्थान के जन संगठन :-दमन प्रतिरोध आंदोलन राजस्थान, राजस्थान मुस्लिम फोरम, फोरम फॉर डेमोक्रेसी एण्ड कम्म्यूनल एमिटि राजस्थान, राजस्थान नागरिक मंच, मसीह शक्ति राजस्थान एवं जन संप्रभुता संघ के जिम्मेदार प्रतिनिधियों ने भाग लिया।