तालुका प्रतिनिधी अजय दोनोडे आमगांव
देवरी तहसील अंतर्गत आने वाले ककोडी, परिसर के ग्राम – मुरमाड़ी, तुमडीकसा, चिकोटा उचेपुर, गोठाणपार,मेहताखेडा़, की प्राथमिक शाला में सांसद डाॅ, नामदेवराव किरसान के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कांग्रेस के युवा नेता एड, दुष्यंत किरसान के हस्ते छात्र – छात्राओं को काफियों का वितरण किया गया! इस अवसर पर आमगांव विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के समन्वयक – रामसिंह चौहान, गोंदिया जिला कांग्रेस सचिव – इसुलाल भालेकर, देवरी तहसील अनुसचित जाती के उत्तम साखरे, पंचायत समिति सदस्या सौ, अनुसया ताई सयाम, नरेंद्र साडील्य ककोडी, केंद्र प्रमुख – एस, जी, राउत,अभय ढेंगे, मुख्याध्यापक – एस जी, सोनकुकरा, आर जे रामटेके, एम व्ही, बढे, डि, यु, शिवणकर, वाय बी श्रीवत, व्ही, जन, खोटेले , प्रमोद अंबुले, आदि शिक्षक – शिक्षिकाये, छात्र – छात्राये,बड़ी संख्या में उपस्थित थे!