प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
फतेहपुर जिले में मलवा बिहार क्षेत्र अंतर्गत अपनापुर सानी गांव निवासी एक पिता ने डायल 112 में सूचना दी थी उसके लड़के का अपहरण कर लिया गया लड़के को वापस भेजने के नाम पर 10 लाख की मोबाइल पर मांग की गई पीड़ित पिता ने पुत्र के अपहरण की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए SP ने तत्काल सर्विस लांस और मालवा पुलिस को युवक की सकुशल बरामदगी को निर्देश जारी करते हुए टीम में गठित की गई अपहरण की वारदात सुनते ही जिले की पुलिस के हाथ पांव फूल गए और युवक की तलाश के लिए छापामारी अभियान चेकिंग अभियान युद्ध स्तर पर शुरू किया गया आखिरकार सर्विलांस टीम की मदद से मलवा पुलिस में अपहरण किए गए युवक की सकुशल बरामदगी करते हुए घटना का अनावरण करने में सफलता हासिल की घटना का खुलासा करते हुए मलवा थाना अध्यक्ष ने बताया हसनापुर सनी गांव निवासी मन्नी लाल पुत्र शिवचरण ने अपने पुत्र आजाद 17 वर्ष के अपहरण की शिकायत डायल 112 पर की थी अपहरण की सूचना मिलते ही तत्काल वाहन चेकिंग अभियान व छापामारी अभियान युद्ध स्तर पर शुरू किया गया उन्होंने बताया कि अपने अपहरण की झूठी कहानी आजाद ने ही रखी थी जिसे सकुशल बरामद कर लिया गया है उन्होंने बताया युवक का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चलता था और इंस्टाग्राम के माध्यम से दोनों के बीच बातचीत होती थी इस बात की जानकारी जब लड़की के पिता को हुई तो लड़की ने आजाद से कहा कि जो भी चैट है उन्हें डिलीट कर दो युवक ने जल्दबाजी में चैट डिलीट कर दी किंतु लड़की का पिता युवा के घर उलाहना देने पहुंच गया युवक इस बात से डर गया कि उसने सारी चैट डिलीट कर दी है कहीं इस पूरे मामले में उसे ही ना फसा दिया जाए जिसकी वजह से युवक ने अपने अपहरण की झूठी कहानी करते हुए अपने पिता मणिलाल से मोबाइल पर आवाज बदलकर 10 लख रुपए फिरौती मांगी थी और फिर अपना फोन बंद कर दिया उन्होंने बताया कि छापामारी अभियान के दौरान हाइवे किनारे कोराई मोड़ के बगल में स्थित चाय की दुकान से युवक को भर पहाड़ करीब 4:30 बजे सकुशल बरामद कर लिया गया पूछताछ जारी है जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा युवक के अपहरण के पीछे की कहानी भले ही मां ग्रहण हो किंतु सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इसमें देखा जा रहा है कि युवक के मुंह में बोर उड़ाने के बाद उसके हाथ एवं पर रस्सी से बंधे हुए हैं और युवक को एक दुकान में लगी बाली से कसकर बांध गया है मलवा थाना अध्यक्ष ने बताया कि युवक को इस तरह बढ़ने के पीछे जरूर एक दो व्यक्ति शामिल होंगे जिनके बारे में युवक से पूछताछ की जा रही है