ट्रैक्टर की टक्कर से राजमिस्त्री की मौत परिजनों ने हत्या के लगाए आरोप

क्राइम

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

कन्नौज में एक ट्रैक्टर की टक्कर से एक राजमिस्त्री की मौत हो गई मिस्त्री के साथ बाइक पर मौजूद उसका साथी मौके से भाग गया परिजनों को संदेह है कि मिस्त्री की हत्या कर इसे एक दुर्घटना का रूप दिया गया है पुलिस और मिस्त्री के साथ बाइक पर मौजूद युवक की तलाश कर रही है घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन चौधरियापुर रोड की है यहां एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार राजमिस्त्री गौरव शंखवार गंभीर रूप से घायल हो गया उसे जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई जब परिवार को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने गौरव की हत्या का आरोप लगाया गौरव की बहन दुर्गा ने बताया कि उनके भाई को रविवार शाम को उसका दोस्त घर से ले गया था उसके बाद ही एक्सीडेंट की सूचना मिली वह दोस्त अब लापता है परिवार का कहना है की हत्या कर दुर्घटना का रूप दिया गया है पुलिस ने परिवार के आरोपी के आधार पर गौरव के दोस्त की तलाश शुरू कर दी है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट होंगे और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

CLICK TO SHARE