यूपी के शहरों कस्बों में शुरू होंगे प्राइवेट एफएम रेडियो स्टेशन

अन्य

प्रतिनिधि:प्रवेश कश्यप मैनपुरी उत्तर प्रदेश

केंद्र सरकार ने प्राइवेट एफएम रेडियो चरण-III नीति के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 32 शहरों/कस्बों में कुल 100 प्राइवेट एफएम रेडियो स्टेशन शुरू करने की मंजूरी दी है। इसके तहत मुरादाबाद, मुज़फ्फरनगर, शाहजहांपुर, सहारनपुर में 4-4 जबकि बलिया, बस्ती, रायबरेली, सीतापुर, मैनपुरी, मथुरा व अयोध्या समेत 28 शहरों/ कस्बों में 3-3 प्राइवेट एफएम रेडियो स्टेशन खोले जाएंगे..

CLICK TO SHARE