प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
फतेहपुर में कर पलटने से शराब तस्करी कर ले जाते दो तस्कर घायल हो गए शराब की गंध आने पर आसपास के कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम पहुंची कार से लाखों रुपए की शराब बरामद करने के बाद दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जिले के मालवा थाना क्षेत्र के कानपुर प्रयागराज हाईवे कैंची मोड़ के एक तेज रफ्तार कर अनियंत्रित होकर पलट गए स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार घायल दो लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कारण सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने देखा कि कुछ कार से शराब की बोतल निकाल रहे हैं पुलिस को देखकर शराब लूट रहे लोग भाग गए पुलिस ने कार से 290 बोतल शराब बरामद कर घायलों को इलाज करने के बाद मुकदमा दर्ज किया है थाना प्रभारी ने बताया कि एक कार से शराब तस्करी कर ले जाते समय कर पलटने से जानकारी होने पर उप निरीक्षक मौके पर गए थे और शराब मिलने पर आबकारी विभाग के सदर इंस्पेक्टर को शराब की कीमत जानने के लिए बुलाया गया शराब तस्करी के मामले में कार मलिक शोएब खान गाजियाबाद और अरुण कुमार हरियाणा के रहने वाले हैं पकड़े गए दोनों शराब तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।