बल्लारशाह से पुणे ट्रेन सेवा तत्काल शुरू करें वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

देश

शहर प्रतिनिधी नरेंद्र कांबळे बल्लारपूर

बल्लारपूर:- काजीपेट पुणे ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन करने, अथवा बल्लारशाह पुणे सीधी ट्रेन सेवा प्रारंभ करने और बल्लारशाह कुर्ला LTT ट्रेन को डेली करने को लेकर राज्य के वन एवं सांस्कृतिक कार्य मंत्री तथा चंद्रपूर जिले के पालकमंत्री चंद्रपुर सुधीर मुनगंटीवार ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णवको पत्र लिखा है.अजय दुबे ZRUCC सदस्य मध्य रेलवे मुंबई, पूर्व सदस्य NRUCC रेल मंत्रालय ने सुधीर मुनगंटीवार से मुलाकात कर इस आशय का आग्रह किया था. इस व्यक्त सुधीर मुनगंटीवार ने यह कहा कि शीघ्र ही रेल मंत्री, जीएम सेंट्रल रेलवे से इस विषय में बैठक भी की जायेगी. इस बैठक में जिले की सारी सुविधाओकी बात करके ओ सभी सुलझाई जाएगी।

CLICK TO SHARE