तालुका प्रतिनिधी अजय दोनोडे आमगांव
गोंदिया जिला अध्यक्ष जमील भाई खान ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज पर राजनीति करने वाले भाजपा की सरकार यह बताएंजिसका अनावरण प्रधानमंत्री ने किया थावह शिवाजी महाराज की प्रतिमा 8 महीने में कैसे गिरीगोंदिया जिला कांग्रेस सेवा दल कमेटी द्वारा तहसीलदार मार्फत राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा गया. ज्ञापन देते वक्त जिला कांग्रेस सेवादल कमेटी के अध्यक्ष जमील भाई खान ने कहा कि.भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में सिंधुदुर्ग मालवण में बनाई गई छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा सिर्फ 8 महीने में कैसे क्षतिग्रस्त और अपने जगह से गिर गई. जबकि 400 साल पहले बना मालवण किले का एक भी हिस्सा अभी तक नहीं गिरा गोंदिया जिला कांग्रेस सेवा दल कमेटी के अध्यक्ष जमीलभाई खान ने आगे कहा कि जब देश का प्रधानमत्री किसी स्मारक या संरचना का उद्घाटन करता है. तो लोगों को विश्वास होता है कि उसका काम उच्च गुणवता का होगा. तहसीलदार मार्फत राष्ट्रपति को ज्ञापन देते हुए जमील खान ने आगे कहा कि . दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारणप्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री ठेकेदार संरचनात्मक सलाहकार ,तहसीलदार पर भारतीय न्याय संहिता के तहत एफआईआर दर्ज किया जाए.ज्ञापन देते समय गोंदिया जिला कांग्रेस सेवादल कमेटी के अध्यक्ष जमील भाई खान, पूर्व डिप्टी सीईओ राजकुमार पूराम, गोंदिया जिला कांग्रेस सेवा दल कमेटी के सचिव यादवराव भोयर, सेवा सहकारी के अध्यक्ष राजेंद्र चुटे , जिला कांग्रेस सेवा दल सचिवअंकेश कुमार गायधने, सेवादल महासचिव डा .गोरेलाल बिसेन , इंजीनियर अमीन खान, सेवादल सचिव चंद्रकांत टोटरे, सेवादल कांग्रेस के सचिव किशोर बिसेन, सेवादल कांग्रेस केअरविंद मेश्राम, शब्बीर खान, जिला कांग्रेस सेवादल सचिव जगन कोरे, मोहित खान, कांग्रेस सेवादल सचिव जनार्दन सिंगाड़े, कौशल हरीन खेड़े, कांग्रेस सेवादल गजानन महारवाड़े, देवानंद गायकवाड, महेश् वाढही, राजेश पटले, रामदास गायधने, छगनलाल बिसेन, रविंद्र रामटेक, रसूल अहमद, मोहम्मद खान, प्रतीक हरिणखड़े, रियाज पठान,अंबर लाल कोटंगली, राधेलाल बघेली, धनीराम शिंदे, राजकुमार कापसे, आदि उपस्थित थे.