ग्राम – बड़द में रहांगडाले परिवार ने किया अपने माताश्री की अनोखी तेरवी एक पेड़ माँ के नाम ” का वितरण

अन्य

तालुका प्रतिनिधी अजय दोनोडे आमगांव

जब घर में किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसको उसका अंतिम क्रियाक्रम के तौर पर *गंगा पुजन* कार्यक्रम किया जाता है! बताया जाता है कि *गंगा पुजन* कार्यक्रम में उपस्थित हुये मेहमानों को महा प्रसादी के पश्चात घर वापसी के वक्त अपने आर्थिक स्थिति के अनुसार उन्हें *गिफ्ट* दिया जाता है! वह गिफ्ट का उतना महत्त्व नहीं रहता! यह सोचकर तालुका अंतर्गत आ रहे ग्राम – वड़द के निवासी – गजेंद्र रहांगडाले , संतोष रहांगडाले एवं किशोर रहांगडाले ने अपनी माताश्री श्रीमती – सकुंतलाबाई महेंद्र उर्फ झाडुभाउ रहांगडाले के तेरवी ( गंगा पुजन) कार्यक्रम में पर्यावरण संतुलन बनाये रखने हेतु सभी तेरवी कार्यक्रम में पधारे रिस्तेदार एवं संबधित व्यक्तियोंको *एक पेड़ माँ के नाम* इस उपक्रम के तहत प्रजातीयों के आम के पौधों का वितरण किया गया है! किशोर रहांगडाले ने बताया कि वितरित किया पेड जब तक रहेगा! मेरी माँ, की स्मृति में यह पेड़ मिला है! यह बात हर व्यक्ति को यादगार रहेगी! वड़द के रहांगडाले बंधुओं द्वारा अपनाये गये इस क्रांतिकारी कदम की क्षेत्र में सराहना की जा रहीं हैं!

CLICK TO SHARE