नर्सिंग होम में इलाज के दौरान प्रसूता की बिगड़ी तबीयत अस्पताल में मौत

क्राइम

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

फर्रुखाबाद के एक नर्सिंग होम में प्रसूता की हालत बिगड़ गई परिजन उसको लेकर लोहिया अस्पताल आए जहां पर इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने प्रसूता को मृत घोषित कर दिया परिजन शव लेकर अपने घर चले गए फर्रुखाबाद में एटा के थाना जैथरा के गांव मेधुपुरा निवासी रवि हसन की पत्नी रेशमा का 8 दिन पूर्व जैथरा के एक नर्सिंग होम में प्रसव हुआ था रेशमा ने एक बेटी को जन्म दिया था उसके बाद रेशम की हालत बिगड़ गई परिजन रेशमा को लेकर शहर की नर्सिंग होम में लेकर गए यहां पर उसकी हालत और बिगड़ गई परिजन रेशमा को लेकर लोहिया अस्पताल आए जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सा ने रेशम को मृत घोषित कर दिया परिजन सब लेकर घर चले गए।

CLICK TO SHARE