विभागीय फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए चयन

खेल

प्रतिनिधी:आसीफ मलनस हिंगणघाट

हिंगणघाट:क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय महाराष्ट्र राज्य पुणे अंतर्गत जिल्हा क्रीडा अधिकारी कार्यालय व जिल्हा क्रीडा परिषद वर्धा द्वारा 5 सप्टेंबर को जिला क्रीड़ा संकुल वर्धा में आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल मैच में महेश ज्ञानपीठ हाई स्कूल हिंगनघाट की अंडर 19 लड़कियों ने अपने फाइनल मैच मे न्यू इंग्लिश स्कूल वर्धा से मॅच जीता और उनका चयन विभागीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। महेश ज्ञानपीठ स्कूल लगातार 6 साल से अंडर 19 गर्ल्स जिल्हा स्तरीय फुटबॉल स्पर्धा मे विजयी हो रही हैं.उन्होंने इस जीत का श्रेय संचालक मंडल के अध्यक्ष गिरधरबाबू राठी, संचालक मंडल के सभी सदस्यों, प्राचार्य वैशाली पोल, उपप्राचार्य दिगंबर खटी,जिला क्रीडा अधिकारी आशा मेश्राम, क्रीडा अधिकारी संदीप खोबरागड़े क्रीडा अधिकारी अनिल निमगड़े क्रीडा मार्गदर्शक भोजराज चौधरी,क्रीडा अधिकारी सायली चन्नावार तालुका क्रीडा संयोजक बी. एल.खांडरे क्रीडा शिक्षक मुस्तफा हबीब बख्श, सचिन मुले, प्रणिता चिंतलवार एवं सभी शिक्षकों को को दिया गया। उनकी इस सफलता के लिए हर तरफ से उन्हें बधाई दी जा रही है.

CLICK TO SHARE