उन्नाव में संदिग्ध परिस्थिति में 8 महिने के बच्चे की मौत

अन्य

प्रतिनिधि अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

उन्नाव – घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की पिटाई कर जमकर हंगामा किया पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने उसको हिरासत में ले लिया पति पर कार्रवाई के बाद पत्नी 8 माह के बच्चे को लेकर मायके चली गई बीती देर शाम मासूम बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत हो गई मृतक बच्चे की दादी ने बहूं पर पोते की आंशका जताते हुए शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग एसपी से की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की है कोतवाली के ब्रजपालपुर गांव में की।कोतवाली क्षेत्र के ब्रजपालपुर गांव के रहने वाले हर्ष कुमार के बेटे आशीष की 2 साल पहले आसीवन थाना क्षेत्र के सिर्स चेरी गांव निवासी सुंदरलाल की बेटी नंदिनी से शादी हुई थी आशीष आयदिन किसी बात को लेकर पत्नी नंदिनी से झगड़ा करता रहता है बुधवार को जब घर पहुंचा पत्नी से झगड़ने लगा पत्नी ने विरोध किया तो उसने पिटाई कर दी और हंगामा करने लगा तब पत्नी नंदिनी ने पुलिस में शिकायत कर मुकदमा की गुहार लगाई पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई जहां पुलिस ने आशीष को शांति भंग की धारा में निरुद्ध कर दिया पति पर कार्यवाही के बाद पत्नी 8 माह के बच्चे अयांश को लेकर अपने मायके सिर्सचेरी गांव चली गई मगर बीती श्याम दादी बाबा को मासूम पोते की मौत की खबर मिली तो वह स्तब्ध रह गए दादी सविता ने पोते की मौत पर संदेह जताते हुए एसपी से शव का परीक्षण करने की मांग उठाई है इधर पत्नी नंदिनी ने भी पति के मारपीट में मासूम को चोट लगने से मौत का आरोप लगाया है इंस्पेक्टर श्याम नारायण सिंह ने बताया कि शव परीक्षण करने की कार्यवाही की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

CLICK TO SHARE