ताडोबा में पहुंचे पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले, सफारी में भानुसखिंडी बाघिन व तीन शावकों का दर्शन

सोशल

प्रतिनिधी:मोहम्मद नासिर चंद्रपुर जिला ब्यूरो चीफ

शेगांव: देश-विदेश में बाघ दर्शन के लिए मशहूर चंद्रपुर जिले के ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व में हर साल देश-विदेश से कई फिल्म कलाकार और मंत्री आते हैं. साथ ही क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के परिवार को ताडोबा की चाह हो गयी है.अब जाने-माने पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने भी इस टाइगर रिजर्व को भेट दी. उन्होने ताडोबा के निमढेला गेट (रामदेगी) से ताडोबा में प्रवेश किया. जंगल सफारी में उन्हे भानुसखिंडी बाघिन और उसके तीन शावक दिखे. इस दौरान अनिल कुंबले ने हर वर्ष ताडोबा में वन्यप्राणियों के दर्शन हेतु आने की बात कही है.पिछले वर्ष से निमढेला गेट पर मशहूर हस्तियां और क्रिकेटर बाघों को देखने के लिए बफर क्षेत्र के निमढेला गेट पर आते रहे हैं. गेट पर अच्छी योजना और गेट प्रभारी मिलिंद किटे तथा गेट प्रबंधन से मिलनेवाले सम्मान के कारण तथा इस परिसर में छोटा मटका, भानुसखिंडी बाघिन और उसके तीन शावक को देखने की संभावना के कारण बड़ी-बड़ी हस्तियाँ निमढेला गेट पर आने लगे है.

CLICK TO SHARE