प्रतिनिधि अब्दुल रहमान राजस्थान विजयनगर
ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा बिजयनगर द्वारा महायोद्धा धन धन बाबा दीप सिंह जी का 343 वे प्रकाश पर्व श्रद्धा और भावना से मनाया गया दिनांक 27 जनवरी 2024 वार शनिवार को विजयनगर गुरुद्वारा साहिब में सुबह अमृतवेले दीवान में श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ हुआ व कोर्तन बीबी हरप्रीत कौर जी, भाई साहब गुरुमीत सिंह जी संगत को कथा में बताया को बाबा जी ने 16 वर्ष की आयु में गुरुगोविंद सिंह जी के दर्शन बाद अमृत पान किया था। वो इतिहास के एक मात्र ऐसे शूरवीर योद्धा थे, जो युद्धभूमि में सर कटने के बाद भी उसे हथेली पर रख कर दुश्मन से लड़ते रहे.बाबा दीप सिंह जी ने युद्ध के दौरान अपने शौर्य और साहस से मुगलो को घुटनों पर ला दिया था।संपूर्ण समाप्ति उपरांत गुरु महाराज का अटूट जलपान संगत में वितरित किया गया। ट्रस्ट के प्रधान हरगोबिंद सिंह टुटेजा, संरक्षक व पूर्व पार्षद गुरुभेज सिंह टुटेजा कोषाध्यक्ष जगजीत सिंह टुटेजा, सचिव दिलप्रीत सिंह टुटेजा राजन सिंह टुटेजा, महेंद्र राज्वानी, मनदीप सिंह हिना पेशवानी, हेमंत पेशवानी, गुरमीत कौर, भावना कौर, हरचरण कौर, रजनी कौर मनजीत कौर ,सीमा जेठवानी, भावना कौर, मुस्कान कौर ,आदि सदस्य मौजूद थे। यह जानकारी ट्रस्ट के सचिव दिलप्रीत सिंह टुटेजा ने दी