मानवता के हित की प्राणवायु थे गुरु पन्नालालजी महाराजसा

अन्य

प्रतिनिधि अब्दुल रहमान राजस्थान विजयनगर

प्राज्ञ ग्रुप ऑफ इंस्टिटयूटशंस में गुरु पन्ना लाल जी महाराज के ५५ वे पुण्य तिथि अवसर पर आयोजित विविध कार्यक्रम की श्रंखला में प्राज्ञ इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों कों उदबोधित करते हुए एडवोकेट अरिहंत लोढा ने कहा कहा की गुरु पन्ना ने अपना जीवन धर्म के लिये और समाज सुधार के लिये शिक्षा के लिये जीया . उन्होंने कभी भी जीव हत्या न करने की शपथ लोगो को दिलवाई और वो अपने जीवन को विभिन्न आदर्शो में जी कर उसे सफल बनाना चाहते थे, कभी भी उन्होंने अपने जीवन का कोई क्षण बेकार नहीं किया| वे बहुत ही त्यागी, तपस्वी, अपने जीवन रहे| श्री प्राज्ञ पुब्लिक स्कूल में सी ए अंकुश नाहर में अपने उद्बोधन में कहा के गुरु पन्ना ने अपना जीवन निश्चित सिदान्तो और उपचारों के मध्य आदर्श बन कर बिताया, म. सा. ने जीवन भर सम्पूर्ण मानव जाति को अन्धकार से प्रकाश की ओर अभिमुख किया , आज भी प्राज्ञ वर पन्ना गुरु की प्रेरणा से विभिन्न संस्थाए मानव सेवार्थ जुड़कर एक मिसाल कायम किये हुए है| संस्था के सचिव सुरेन्द्र पीपाड़ा ने कहा की गुरु पन्ना ने समाज से जादू-टोने, कुरीतियों-अंधविश्वास जैसे मृत्यु-भोज,दहेज-प्रथा को खत्म कर समाज में शिक्षा, ज्ञान, ध्यान के विकास के लिए जगह-जगह पर पुस्तकालय,वाचनालय,ज्ञान शालाएँ, प्रारंभ करवाई . वे खुद पर शासन फिर अनुशासन के प्रबल पक्षधर थे . प्राज्ञ इंटरनेशनल स्कूल की प्रचार्या महोदया श्रीमती अनुभूति चुंडावत के द्वारा विद्यार्थियों को उनके जीवन चरित्र के बारे में बताकर उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके मार्ग पर अनुगमन करने के लिए प्रोत्साहित किया अध्यापिका सुमन जैन ने गुरुवर के जीवन परिचय को अपने उद्बोधन द्वारा व्यक्त किया, छात्रा भावी गहलोत ने अपने प्रश्नोत्तरी के द्वारा गुरुवर के जन्म से लेकर मृत्यु तक के जीवन तथ्यों को उजागर किया, छात्र स्वास्तिक भारद्वाज ने गुरुवर पन्ना के अनुकरणीय समाज सुधारक जीवन पर विचार व्यक्त किये, लोकेश गहलोत- निशांत रांका ने भजन गायन कर गुरुवर पूज्य प्रवर्तक पन्नालाल जी के व्यक्तित्व की महिमा का बखान किया, कार्यक्रम । प्राज्ञ इंटरनेशनल स्कूल की जीनल, हिया , भव्या, अनाया, अंकिता , ने भजन प्रस्तुत किये अर्नव ने गिटार, गर्वित एवं रोनक ने ऑक्टोपेड , अलाइजा ने ढोलक ,हारमोनियम पर आशीष सोनी ने संगती दी, मंच संचालन गिरीशिखा गोस्वामी एवं प्रतिमा जैन ने किया श्री प्राज्ञ महाविद्यालय में छात्र छात्राओं ने गुरु गुणगान करते हुए पन्ना चालीसा का पाठ किया एवं गुरु पन्ना गौशाला में गुड की लपसी एवं हरा चारा खिलाकर गो सेवा की.अवसर पर नानक श्रावक समिति के दिलीप मेहता , प्राज्ञ महाविद्यालय के उपाध्यक्ष शांतिलाल चपलोत , पदमसिंह मुनोत, संजीव कोठारी ,सम्पत राज लुणावत,महावीर जी कछारा, अंकित तातेड़, अमित अब्बानी , सुरेन्द्र सिंघवी , ज्ञानचंद कोठारी , तेजमल जी बुरड, तेजमल जी पानगडिया सरवाड, नरेन्द्र बडोला , पुखराज डांगी , पियूष चोपडा. पुखराज कोठारी , पुखराज मेहता , मनीष बडोला , अमित लोढा , अमित सिसोदिया, देवेन्द्र रांका , शक्ति सिंह कोठारी , प्रदीप बडोला , शांति लाल छाजेड उपस्थित थे .

CLICK TO SHARE