9 वर्ष के बच्चे ने रमजान का रखा पहला रोजा

अन्य

प्रतिनिधि:फिरोज खान पठान भिलवाडा

ब्यावर जिले के विजयनगर कस्बे में रमजान के पवित्र महीने को लेकर खूब तैयारी की जा रही है। रोजा इस्लाम के 5 मूल स्तंभों में एक है. इसलिए सभी मुसलमानों के लिए रोजा रखना फर्ज होता है. ऐसा माना जाता है कि माह-ए-रमजान में ही पैगंबर मुहम्मद साहब को मुसलमानों के पवित्र धार्मिक किताब कुरआन का ज्ञान का प्राप्त हुआ था. सभी मुसलमानों को इस्लाम के फर्जों का पालन करना जरूरी होता है और इसलिए रोजा रखना भी अनिवार्य हैऐसे ही मोहम्मद साहब के रास्ते पर चलने वाले 9 वर्ष के बच्चे अयान पहला रोजा रखकर विजयनगर राजनगर जमा मस्जिद मैं पहला रोजा इफ्तार किया

CLICK TO SHARE