अपहरण की गई बालिका का पता लगाने के लिए टीम का किया गठन

क्राइम

प्रतिनिधि :अब्दुल रहमान राजस्थान

केकड़ी जिले के भिनाय क्षेत्र के ग्राम चपानेरी का मामला है। रफीक मंसूरी ने जानकारी देते हुए कहा है कि उसकी पुत्री यास्मीन बानो का गत साल 18 दिसंबर 2023 को स्कूल जाते समय अपहरण कर लिया गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन पता नहीं लगा पाई पुलिस इस मामले को लेकर बालिका के पिता ने मामले की जानकारी देते हुए एचटी न्यूज़ इंडिया को बताया। बालिका के पिता के बताएं अनुसार एचटी न्यूज़ इंडिया ने बालिका के अपहरण की घटना को लेकर 13 मार्च 2024 को न्यूज़ लगाई थी। न्यूज़ लगने के बाद भिनाय थाना अधिकारी ओम प्रकाश चौधरी ने पुलिस टीम का गठन करने की जानकारी फोन पर दी और बताया कि बालिका का पता लगाने के लिए दो टीमों का गठन कर देने की बात बताइ हैं। प्रत्येक टीम में तीन-तीन आदमी रखे गए हैं। लेकिन देखने की बात यह होगी कि उनके द्वारा बनाई गई टीम अपहरण की गई बालिका का पता लगा पाने में कामयाब हो पाएगी या नहीं यह तो वक्त आने पर ही पता चल पाएगा कि पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही क्या गुल खिला पाएगी या फिर पीड़ित परिवार न्याय की उम्मीद में यूं ही टूटता और तड़पता रहेगा और पुलिस के लिए भी यह जरूरी है कि जनता में विश्वास बनाए रखने के लिए उनकी उम्मीदों पर खड़ा उतर कर जनता में अपनी छवि को बरकरार रखें जिससे लोगों में न्याय के प्रति विश्वास और मजबूत हो सके। देखने की बात तो यह है कि अब पुलिस के द्वारा की जाने वाली कार्यवाही कितने दिन में कामयाब हो पाएगी?*

CLICK TO SHARE