मसूदा विधानसभा अध्यक्ष व शहर अध्यक्ष बनने किया भव्य अभिनन्दन

अन्य

प्रतिनिधि :अब्दुल रहमान राजस्थान

बिजयनगर:कांग्रेस सेवादल के मसूदा विधानसभा अध्यक्ष पद पर बिजयनगर निवासी रामलाल नंगवाडा को व इकबाल हुसैन को बिजयनगर शहर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किये जाने पर कांग्रेस सेवादल पदाधिकारियों ने फुल माला पहनाकर भव्य स्वागत अभिनन्दन किया।इस दौरान पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष शक्ति सिंह राजावत, नगर पालिका पुर्व पार्षद सुरेंद्र कावड़िया व सम्पत राज बाबेल ,महावीर नाबेडा ,विपुल सोमानी, अब्बास अली,रमाकांत कुमावत, इकबाल मेवाती , याकूब मोहम्मद , हरमीत सिंह टुटेजा, जगजीत सिंह,मंजूर अहमद,विजय पेंटर,मोहम्मद असलम ,मुबारक हुसेन ,पुखराज टेलर , दिनेश टेबडा, आदिल मोहम्मद विनोद सोनी,ओमप्रकाश जांगिड आदि उपस्थित थे।

CLICK TO SHARE