बोरी के अंदर सड़क किनारे मिली नोटो की कतरन

क्राइम

प्रतिनिधि:अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

उन्नाव में सड़क किनारे बोरी में नोटों की कतरन मिलने से इलाके में चर्चा आग से तेज फैल गई राहगीरों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी हरदोई उन्नाव मार्ग पर गंज मुरादाबाद कस्बे में एक मार्केट के सामने सड़क किनारे लोगों ने प्लास्टिक की सफेद बोरी बंदी देखी खोलकर देखा उसने 500,200 और 100 रुपए के नोटों की कतरन भरी देखी कतरन की कटिंग ऐसी है जैसे किसी मशीन से काटी गई है। मामला बांगरमऊ थाना क्षेत्र के उन्नाव-हरदोई रोड़ के गंजमुरादाबाद कस्बे के मशरूम प्रधान के मार्केट के सामने का है जहां राहगीर को एक प्लास्टिक सफेद रंग की बोरी पड़ी दिखी तो उसमें कागज भरे हुए थे राहगीरों ने उस बोरी को जब खोल कर देखा उनके होश उड़ गए बोरी में 100, 200 और 500 के नोटों की कतरन भरी हुई थी राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी एचडी एसडीएम बांगरमऊ नम्रता सिंह ने बताया कि इसकी जांच कराकर उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी चर्चा सुनकर बड़ी संख्या में इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा रही।*संज्ञान में आया है जांच की जाएगी सीओ*इनमें कुछ लोग कतरन निकाल भी ले गए बोरी यहां कैसे पहुंची इसका अभी पता नहीं लग सका है हालांकि तब वह करेंसी से चलने से बाहर हो चुकी थी वही इस बार मिली कतरन वैध करेंसी और की है वही चुनावी खुमारी उतार रही पुलिस का न पहुंचना भी लोगों में चर्चा का विषय बना है एसएचओ राजकुमार ने मामले की जानकारी जानकारी नहीं होने की बात कही हैं सीओ अरविंद कुमार ने कहा कि संज्ञान में आया है जांच की जाएगी।

CLICK TO SHARE