घर में फांसी के फंदे से लटका मिला महिला का शव

क्राइम

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

उन्नाव में महिला की मौत के बाद परिजन ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हैं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया पीएम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत की पुष्टि हुई है परियों की तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी है।कोतवाली क्षेत्र के मदारी खेड़ा गांव रहने वाले रामू के बेटे मुकेश की शादी 5 साल पहले दही थाना क्षेत्र के मान्य गांव निवासी चंद्र प्रकाश की 27 वर्ष की बेटी प्रतिमा के साथ हुई थी प्रतिमा के एक 3 साल की बेटी साक्षी और 9 माह की बेटी शिक्षा है पति मुकेश हरियाणा में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है जबकि प्रतिमा ससुर रामू वास सास माया देवी के साथ गांव में रहती थी।प्रतिमा के ससुर रामू ने बताया बीते दिन दोपहर बहू प्रतिमा खाना खाकर अपने कमरे में चली गई थी दोपहर बाद बेटी गुड़िया भाभी प्रतिमा के कमरे में पहुंची तो देखा कि उसका शव साड़ी के सहारे छठ के कुंड से लटका हुआ था उसके बाद परिजनों ने साड़ी काटकर प्रतिमा के शव को नीचे उतारा ससुर रामू की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था प्रतिमा के पिता का आरोप है कि ससुराल वालों ने मारकर बेटी को फंदे से लटका कर फांसी का रूप दिया है। *पैनल से हुआ पोस्टमार्टम, हैंगिंग से मौत की हुई पुष्टि*मृतक प्रतिमा की मौत होने के बाद पुलिस ने शव का डॉक्टर के पैनल व वीडियो ग्राफी‌ के साथ पोस्टमार्टम कराया गया डॉक्टर के पैनल में जिला अस्पताल के डॉक्टर निरुपम अवस्थी हुआ डॉक्टर ब्रज कुमार मौजूद रहे पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत होने की पुष्टि हुई है।

CLICK TO SHARE