प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
उन्नाव- आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक चलती कर में अचानक आग लग गई आग लगने से कर धू धू कर जलने लगी इसकी जानकारी एक्सप्रेस गुजर रहे एक वाहन सवार ने पुलिस और दमकल विभाग को दी मौके पर पहुंची की दमकल विभाग की टीम ने जल रही कर पर पानी की बौछार डालकर काबू पाया गाली मत रही कि चालक ने खुद कुद कर जान बचाई।बेटा मुजावर थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 248 के पास आगरा से लखनऊ को जा रहे एक कर सवार दोपहर करीब 1:00 बजे शिवबख़स खेड़ा गांव के सामने पहुंचा ही था कि अचानक उसकी कर के अगले हिस्से बोनट से धुआं निकलने लगा। दुआ निकलता देख चालक ने आनंद-फानन में कर को एक्सप्रेसवे के किनारे रोका और कूद गया तब तक आग नहीं कर को अपनी चपेट में ले लिया और कर पूरी तरह धू धू कर जलने लगी कर को जलते देखा आगरा एक्सप्रेसवे से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी।सूचना मिलते ही दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर पानी की बौछार डालकर काबू पाया कर पूरी तरह जलकर राख हो गई गलीमत यह रही की कोई जनहानि नहीं हुई इस दौरान आगरा एक्सप्रेसवे से निकल रहे कई लोग वीडियो फोटो बनाते रहे बांगरमऊ का अरविंद चौरसिया में बताया कि एक्सप्रेसवे पर कार जाल जाल है दमकल की टीम ने काबू पा लिया यातायात सूचनाओं ढंग से चल रहा है