प्रतिनिधि संजय कालिया जालंधर (पंजाब)
चुनाव आयोग द्वारा जालंधर व लुधियाना के पुलिस कमिश्नरों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब दौरे से पहले बड़ी कार्यवाही की गई है। सूत्रों अनुसार चुनाव आयोग को मिली विभिन्न शिकयतों पर एक्शन लेते हुए जालंधर के सीपी स्वपन शर्मा व लुधियाना के सीपी कुलदीप चाहल को तुरंत प्रभाव से हटा दिया है। उक्त रिक्त पदो पर नई नियुक्ति जल्द की जाएगी। जारी आदेशों अनुसार उक्त हटाए गए अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से मौजूदा पोस्ट से हटा कर नॉन-इलेक्शन पद पर नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं।