सिविल लाइन के ऊपर मेट्रो ने बना दिया पिलर

टेक्नॉलॉजी

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

कानपुर मेट्रो की वजह से जूही हमीरपुर रोड पर दुश्वारियां कम होने के नाम नहीं ले रही है नया मामला सामने आया है कि मेट्रो में गहरी फीवर लाइन के ऊपर ही मेट्रो के पिलर बना दिए हैं इसके अलावा सीवर चैंबर को भी बंद कर दिया सड़क के दोनों तरफ से गुजर रही नालियों को भी बंद कर दिया गया है। *नगर निगम ने नाला सफाई के लिए टेंडर किया*क्षेत्रीय पार्षद शालू कनौजिया ने बताया कि मेट्रो ने नाली के ही बंद कर दिया है जबकि नगर निगम में बारिश से पहले सफाई के लिए टेंडर निकाले हैं मेट्रो के कार्य के चलते बारिश में जल भराव की बड़ी समस्या का सामना लोगों को करना पड़ सकता है। *जगह-जगह बंद कर दी नदिया*पार्षद ने बताया कि मेट्रो का कार्य करने वाली फर्म जेएमसी मैं जूही हमीरपुर रोड पर की नगर निगम को बिना बताए नाली ही समाप्त कर दिया नगर निगम जॉन 3 के अधिशासी अभियंता नानक चंद को लिखित रूप से अवगत कराया गया था लेकिन शीघ्र ही बारिश के मौसम को देखते हुए नगर निगम के नाले को जेएमसी कंपनी ने समाप्त कर दिया है उसेसे बारिश में बड़ी समस्या खड़ी होने वाली है।जिन नालो में मेट्रो को बंद कर दिया है उसमें बारिश के साथ ही घरों का पानी भी जाता था पहले भी जेएमसी कंपनी ने गहरी सीवर लाइन के ऊपर मेट्रो के पिलर खड़े कर दिए और कहीं-कहीं सिविल चैंबर की दीवार और मेट्रो के पिलर बराबर से चल रहे हैं इसकी पुष्टि पहले संयुक्त निरीक्षण के दौरान हो चुकी है। *जेएमसी कंपनी ने शिफ्ट नहीं की लाइन*पार्षद के मुताबिक जेएमबी कंपनी ने गहरी सिविल लाइन दूसरी तरफ शिफ्ट कर पुरानी सी लाइन को बंद करने के लिए भी कहा लेकिन अभी तक उक्त सिविल लाइन को भी जेएमसी कंपनी ने शिफ्ट नहीं किया जिससे कि आने वाले समय में सिविल निकासी की समस्या भी जटिल हो जाएगी। *जलकर और नगर निगम में नहीं लिया संज्ञान*पार्षद शालू कनौजिया ने बताया कि 20 मई को मेट्रो कारपोरेशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ऋषि गंगवार को लिखित रूप से अवगत कराते हुए एक पत्र मेट्रो कॉरपोरेशन के एचडी को लखनऊ भी भेजा है नगर निगम और जलकर पूरे प्रकरण को गंभीरता से नहीं ले रहा है

CLICK TO SHARE