कानपुर में 50 माफिया के घर पुलिस की रेट

क्राइम

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

कानपुर पुलिस ने शनिवार को 50 क्रिमिनल्स के यहां पर भारी फोर्स के साथ दबिश दी डीसीपी ईस्ट, वेस्ट, साउथ और सेंट्रल जोन के डीसीपी अपने क्षेत्र के एसीपी और थानेदारों के साथ यह रेट की रेट के दौरान पुलिस को अपराधियों के यहां से कैश, हथियार और कारतूस समेत अन्य बरामद किया है जिनके घरों पर हथियार समेत अन्य संदिग्ध वस्तुएं मिली है इन सभी पर एफआईआर दर्ज करके सख्त कार्यवाही की जाएगी फिलहाल इस रेट में किसी को अरेस्ट नहीं किया गया है। डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया बजरिया क्षेत्र में जयकांत बैग पर के घर छापेमारी की गई वह जेल में बंद है सूचना थी कि उसके सेल मकान से कुछ वस्तुएं निकल जा रही है मगर कुछ नहीं मिला नई सड़क हिंसा में फंडिंग में जेल गए बिल्डर हाजी वास के चमनगंज स्थित घर में पुलिस को 5.65 लख रुपए, रिवाल्वर के 15 कारतूस और राइफल के छह कारतूस बरामद किए हैं इसी तरह चरस तस्कर काका डी निवासी सुशील उर्फ बच्चा, चमनगंज निवासी साहित्य चच्चा, अनवरगंज निवासी चरस तस्कर सूरज सोनकर और बृजेंद्र सोनकर के यहां भी छापेमारी की गई इसके अलावा ग्वालटोली में विधायक इरफान के करीबी शौकत अली के यहां भी छापेमारी की गई है। डीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि पिंटू सेंगर हत्याकांड में मुख्य आरोपी पप्पू स्मार्ट के शहर में होने और संदिग्धों के उसके घर पर आने की सूचना मिली जिस पर छापेमारी सत्यापन कराया गया वह नहीं मिला मगर उसके घर से 315 बोर की कंट्री मेड पिस्तौल और 12 बोर के कारतूस बरामद हुए हैं फिर दर्ज की गई है जाजमऊ थाना क्षेत्र में रहने वाले माफिया उदय अख्तर के यहां छापेमारी की गई आरोपी मौके पर नहीं मिला।डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि घाटमपुर निवासी इकराम को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है इसके साथ ही अलग-अलग क्षेत्र के अपराधियों के 27 ठिकानों पर पुलिस ने रेट की है। डीसीपी विजय ढुल ने बताया कि चौबेपुर क्षेत्र में छापेमारी के दौरान 315 बोर का तमंचा, एक कारतूस, 9 एमएम का एक कारतूस पवन सिंह यादव के पास मिला उसे गिरफ्तार कर लिया गया फरार चल रहे पप्पू उर्फ राम प्रताप सिंह के पास एक 315 बोर्ड तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

CLICK TO SHARE