मॉडल टाउन के न्यू फिटनेस जिम के बाहर करीब दो दर्जन से ज्यादा युवाओं द्वारा गुंडागर्दी का नंगा नाच

क्राइम

प्रतिनिधि संजय कालिया जालंधर (पंजाब)

जालंधर के पॉश क्षेत्र मॉडल टाउन के न्यू फिटनेस जिम के बाहर गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला जहां मामूली कहासुनी को लेकर जालंधर के एक बड़े व्यापारी के बेटे को करीब दो दर्जन से ज्यादा युवकों ने मारपीट करते हुए बुरी तरह से घायल कर दिया यही नहीं उक्तहमलावरो मारपीट करते हुए युवक का जबरन अपहरण करते हुए काले रंग की स्विफ्ट कार में ले जाकर 1 घंटे तक मारपीट करते रहे। उधर हमले में घायल युवक का मेडिकल करवाने के बाद थाना में 6 की पुलिस को शिकायत दी गई है खबर लिखे जाने तक पुलिस ने किसी पर कार्रवाई नहीं की थी।

CLICK TO SHARE