प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
रायबरेली कस्बे में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित एक अस्पताल के खिलाफ जांच के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों में हड़कंप मच गया है मामला कस्बे के शिवगढ़ रोड स्थित जीवन हॉस्पिटल से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।इस अस्पताल में मिली शिकायत के आधार पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरविंद यादव से जब जांच कराई तो जीवन हॉस्पिटल बिना किसी रजिस्ट्रेशन के चलता हुआ पाया गया निरीक्षण के दौरान दो मरीज भी अस्पताल में एडमिट मिले जांच करने पहुंचे एसीएमओ अरविंद यादव ने जब अस्पताल के संचालक से रजिस्ट्रेशन के कागज मांगे तो वह नहीं दिखा सके। अस्पताल के बाहर लगे बोर्ड में एक एमबीबीएस डॉक्टर का नाम अंकित था जबकि मौके पर वह मौजूद नहीं थे एसीएमओ अरविंद यादव के द्वारा की गई जांच के बाद उक्त हास्पिटल में कोई भी कागजात दुरुस्त नहीं पाया गया अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र सिंह को सौंप इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है इस बारे में थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा का कहना है सीएमओ की तहरीर पर की जीवन हॉस्पिटल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है जांच की जा रही है