ट्रैक्टर ट्राली से टकरा कर बस खाई में पलटी सात लोग बुरी तरह घायल

क्राइम

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

कानपुर – साढ़ के बेटा बुजुर्ग गांव के पास बारात लेकर जा रही बस ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई इसके बाद बस अनियंत्रित होकर खाई में जा पलटी हादसे में बस में सवार सात लोग घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को भीतरगांव सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर पांच लोगों को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गयानरवल थाना क्षेत्र के पाली चौकी के बेटा सकत गांव निवासी जगदीश कुरील के 23 वर्षी बेटे मुकेश की बारात लेकर परिजन घाटमपुर की चंबर स्योढारी गांव जा रहे थे बस जैसे ही भीतरगांव घाटमपुर मार्ग पर स्थित बेटा बुजुर्ग गांव के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई टक्कर इतनी तेज थी कि बस अनियंत्रित होकर खाई में जा पलटी। हादसे में बस में सवार फतेहपुर निवासी संतोष पुत्र इंद्रपाल, बकेवर भेलगांव निवासी देशराज पुत्र रामनाथ, पाली बेटा निवासी राम रतन पुत्र जय चरण, अमौली निवासी रंजीत पुत्र शिवचरण, पाली निवासी करन पुत्र बाबूराम, हिमांशु पुत्र गंगाराम, अंशु पुत्र पप्पू कुरील, अकबराबाद निवासी गोरेलाल पुत्र जयचंद समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राज हीरो ने घटना की सूचना पुलिस को दी जानकारी मिलते मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से भीतरगांव सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में पांच घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया साढ़ थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।हादसे के बाद खाई में जा खुशी बस को जेसीबी और लोगों की मदद से खाई में खड़ा किया इसके बाद बस में सवार अन्य लोग बाहर आ सके बाहर जाकर लोगों ने राहत की सांस ली घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

CLICK TO SHARE