फतेहपुर में लू – लगने से बुजुर्ग महिला की मौत खेत में पड़ा था शव

हेल्थ

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

फतेहपुर के असोथर थाना क्षेत्र भूनीपुर मजरे रिठवा निवासी बुजुर्ग की संदिग्ध हालत में मौत हो गई सुबह करीब 10:00 बजे उसका शव खेत में बरामद हुआ पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव का पंचनामा भरकर भेज दिया है परिजनों ने भीषण गर्मी में लू की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत की आशंका जताई है वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणो का पता चल सकने की बात कही है।रिठवा गांव के पास स्थित भुनीपुर गांव निवासी मुन्नू सिंह ने बताया कि उनकी मां जगरनिया 85 वर्ष सुबह 7:00 खेत के लिए निकली थी 10:00 के करीब खेत में वृद्ध महिला के शव मिलने की जानकारी पर मौके पर पहुंचा मौके पर देखा तो होश उड़ गए लू और अनहोनी की आशंका में मां शव का पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि उनकी मां रोज की भांति खेत गई हुई थी रिठवा गांव निवासी बबलू पंडित के खेत में अमृत अवस्था में शव मिला है गर्मी के कारण उनके घुटने में छाले पड़ गए थे इस कारण उनकी मौत हुई है उनकी मां जहां गिरी थी वह साथ में पीने के लिए पानी नहीं ले गई थी मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने भी जगरनिया की मौत गर्मी के कारण होने की बात कही है वही मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा। वही इस संबंध में जब थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य से बात की गई तो बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दिया जिस पर मौके पर पुलिस शव किसी नाक का प्रयास किया जिस पर मौके पर पहुंचे मुन्नू सिंह ने अपनी माता जगरनिया के रूप में पहचान की परिजनों की तारीख पर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है प्रथम दृश्य महिला की मौत लू लगने से लग रही है वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

CLICK TO SHARE