डीएम कार्यालय पहुंची आशा बहूएं शोषण का लगाया आरोप

क्राइम

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

उन्नाव में आशा बहूओ मैं डीएम कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए कहा कि काम के नाम पर अधिकारियों द्वारा उनका शोषण किया जा रहा है क्षमता से अधिक काम कराया जाता है जिसका कोई पैसा नहीं दिया जाता है समय पर उन्हें पेमेंट भी नहीं मिलता है जिसके चलते परेशान हैं आधा सैकड़ा से अधिक आशा बहुओं मैं दम किस प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। डीएम कार्यालय पहुंची आशा बहू ममता पटेल, नीलम, गुड़िया देवी, शांति देवी, रचना, सोनम, माधुरी समेत आधा सैकड़ा से अधिक आशाओं ने डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि काम के नाम पर अधिकारियों द्वारा उनका शोषण किया जा रहा है हम सभी आशाओं को आईडी और जीरो से 5 वर्ष के बच्चों का सर्वे करते हेतु एवं आयुष्मान कार्ड और पी.एम.वी.वाई. व N C D फार्म के लिए एवं अन्य जो काम आते हैं वह काम हम आशाओं से ही कराए जाते हैं और उसका कोई पैसा भी नहीं दिया जाता है। आए दिन डीएम का नाम लेकर धमकी दी जाती है की नौकरी से निकलवा देंगे अगर कोई आशा अपने घर के हालातो से मजबूर ना होती तो मात्र 2500 से ₹3000 की नौकरी के लिए अपने छोटे-छोटे बच्चे और परिवार छोड़कर धूप गर्मी जाड़ा बरसात दिन हो या आधी रात सड़कों पर भटकती रहती है हम आशाओं ने नौकरी इसलिए की थी कि हमारे बच्चों को दो वक्त की रोटी का सहारा होगा अधिकारियों ने प्रार्थना पत्र पर जांच करने के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

CLICK TO SHARE