प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
फतेहपुर में बाबा के अंतिम संस्कार में यमुना नदी घाट गई बच्ची नदी में डूब गए परिजन को जब जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम के साथ नदी में शव के तलाश में जुट गई बच्ची के परिवार के लोग घाट पहुंचे जहां रो-रो कर बुरा हाल रहा। जिले के धाता थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव के रहने वाले राज बहादुर की मौत के बाद परिवार के लोग सुबह अंतिम संस्कार के लिए यमुना नदी घाट गए थे परिवार के राजुल प्रसाद की नववर्ती बच्ची सोनी देवी भी गई थी पंप केनाल के पास यमुना नदी घाट पर दाह संस्कार करने के बाद परिवार के लोग घर वापस आ गए दोपहर में परिवार के लोगों को जब बच्ची घर नहीं दिखाई तो घाट पहुंचे और पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ टीम की मदद से नदी में तलाश शुरू कर दिया बच्ची के पिता राजुल बहुदार ने बताया कि हम लोग अंतिम संस्कार कर जब घर आए तो बेटी घर नहीं दिखाई उसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया। यमुना नदी गांव के पास ही पड़ता है इसलिए अंतिम संस्कार जल्द कर दिया गया था थाना प्रभारी वृंदावन राय ने बताया कि बाबा के अंतिम संस्कार में परिवार के साथ 19 साल की बच्ची आई थी नदी में नहाते समय डूब गई बच्ची के तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम लगाई गई है पीएसी के एक दर्जन जवान को भी बुलाया गया है।