प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
प्रतापगढ़ में कच्चे घर में दफन बेटे का शव बाहर निकलवाया गया पुलिस ने अपनी मां से पूछता की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ डर के मारे उसने बेटे की लाश को कच्चे घर में गड्ढा करके दफन किया था बुधवार को एसडीएम लालगंज और सीओ सदर की मौजूदगी में शव को बाहर निकल गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। मामला जेठवारा स्थानीय थाना क्षेत्र के रसिया पर का है गांव की रहने वाली सुषमा यादव ने पति संदीप यादव की करीब 20 साल पहले मौत हो गई वह गांव के ही एक व्यक्ति के साथ पति-पत्नी के रूप में जिंदगी व्यतीत करने लगी वह अपने मासूम बेटे सौरभ उर्फ गुरु प्रसाद व बेटी वैशाली की परवरिश भी करने लगी बड़ा होने पर सौरभ मां के कामों में हाथ बताने लगा वैशाली भी उत्तराखंड के रुद्रपुर जाकर प्राइवेट नौकरी करने लगी। कुछ दिन पहले सुषमा के पुराने मकान से दुर्गंध उठने पर अनहोनी की आशंका जताते हुए पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी जेठवारा पुलिस मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट की टीम को भी बुलाया गया पुलिस के आने के पहले ही सुषमा घर से बाहर चली गई थी बुधवार को एसडीएम लालगंज और सीओ सदर की मौजूदगी में शव को निकाला गया पुलिस ने उससे पूछता की तो बताया कि उसने डर के मारे बेटे की लाश को दफन किया था। सुषमा अपनी बेटी वैशाली के साथ थाने पहुंची पुलिस को तहरीर देते हुए बताएं कि 20 में को अपने मायके दौलतपुर चली गई थी घर पर उसका लड़का सौरभ अकेला था 26 में को वह वापस लौटी तो पक्के मकान के कमरे का अंदर से दरवाजा बंद था खिड़की से देखा तो सौरभ चारपाई पर पड़ा था आवाज देने पर भी वह उठा नहीं अपने दूसरे पति सुरेंद्र यादव को घटना की जानकारी देकर बुलाया दोनों ने किसी तरह दरवाजा खोल देखा तो सौरभ चारपाई पर अमृत पड़ा था इसके बाद हमने उसे वहीं डर के मारे दफना दिया वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी।