प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
उन्नाव बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक ने पत्नी से फोन पर झगड़ा करने के बाद खुद पर ज्वलमशील पदार्थ डाल लिया इससे उसकी हालत बिगड़ गई घटना की जानकारी पर परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया पुलिस ने जांच पड़ताल की। थाना क्षेत्र के मदार नगर का रहने वाला दीपक कुमार तिवारी 30 वर्ष पुत्र शिव बालक तिवारी की शादी 7 साल पहले फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के तकिया निगोही की रहने वाली चांदनी से हुई थी बुधवार की देर शाम दीपक का किसी से फोन पर विवाद हुआ इसके बाद से वह परेशान हो गया और देर रात खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डाल लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। आंख से जलते देखा घर में मौजूद लोग उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ ले गए जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया और हालत गंभीर होने के साथ थी बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया बताया जा रहा है की पत्नी से किसी न किसी बात को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था। इसी के चलते पत्नी वर्तमान समय में दिल्ली में रहती है दीपक शराब पीने का आदी है जिससे नाराज होकर पत्नी दिल्ली चली गई फिलहाल घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने जांच पड़ताल की यात्रा भारी निरीक्षक बांगरमऊ ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है जांच की जा रही है।