नया साल गुरु दे नाल

धर्म

प्रतिनिधि :अब्दुल रहमान राजस्थान

विजयनगर:नए साल के आगमन 2024को लेकर तथा 2023 की विदाई के उपलक्ष में दिनांक 31 दिसम्बर को गुरूद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का विशेष दीवान सजाया गया। जिसमे गुरु की संगत द्वारा श्री सुखमणी साहिब जी का पाठ किया गया और रागी जत्थों ने शब्द कीर्तन *इन पुत्रन के सीस पर वार दिए सुत चार चार मूए तो क्या हुआ जब जीवत कई हजार* *जे चले हो सरहिन्द नू मेरे प्यारियो* गायन कर और चमकौर एवं सरहिद की वीर कथा सुनाकर संगतों को देर रात तक जोड़े रखा ।रात्री में गुरू जी का लंगर अटूट वितरित किया गया कार्यक्रम देर रात तक जारी रहा अंत में समूह जगत के भले की अरदास की गई ।विजयनगर गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (BGPC) के प्रधान धर्मवीर सिंह सचिव सिमर प्रीत सिंह खजांची गुरुबक्ष सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया एवं इन का सहयोग रहा कुलदीप सिंह,महेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह टुटेजा ,किरपाल सिंह ,रविंद्र सिंह,मनिंदर सिंह,हरप्रीत सिंह,हरभजन सिंह, मनदीप सिंह,कुलवंत सिंह,विकाश शर्मा , गुरुबक्ष मोटवानी,कमलेश वैष्णव,नवीन आडवाणी ,राहुल आडवाणी, सुखमणी महिला मंडल की सुप्रीत कौर,परमजीत कौर, अमरजीत कौर ,जोगेंदर कौर, रंजना कौर,जगजीत कौर, राखी कौर,शालिनी शर्मा, रेणु जी शर्मा, सिमरन कौर, कवलजीत कौर ,सुखविंद्र कौर,सतनाम कौर,रीटा गंगटानी, दिव्या आडवाणी आदि ने सेवाएं दी ।

CLICK TO SHARE