चक्का जाम के दौरान लाठी चार्ज पर घायल हुए व्यक्ति की हुई मौत

सोशल

प्रतिनिधि :अब्दुल रहमान राजस्थान

नसीराबाद:रोड जाम के दौरान लाठी चार्ज में घायल हुए एक व्यक्ति की तीन दिन बाद हुई मौत, मृतक व्यक्ति की लाश को भवानी खेड़ा (नसीराबाद के पास) चौराहे पर खड़े होकर लोग कर रहे हैं प्रदर्शन, प्रदर्शन को देखते हुए आल्हा अधिकारियों के आने की उम्मीद लेकिन क्या मृतक परिवार को मिल पाएगा इंसाफ? सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि व्यक्ति करता था सैलून का काम, प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया है कि उक्त व्यक्ति आज से 2 दिन पहले ही जब लाठी चार्ज हुआ था इस दौरान घायल हुआ था, इस मामले पर पुलिस प्रशासन उलझता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने प्रशासन की पोल खोल कर रख दी। देखना होगा कि मौके पर पहुंचने वाले आला अधिकारी इस मामले को न्याय संगत आगे बढ़ते हुए नजर आते हैं या फिर किसी आरोपी को बचाने का काम करते हैं। यह सब कुछ तो आला अधिकारियों के आगमन के बाद ही पता चल पाएगा कि जिस तरह से पुलिस अपने किए हुए पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है उससे पर्दा उठेगा या फिर मामले को यूं ही दफन कर दिया जाएगा

CLICK TO SHARE