केकड़ी मुख्य मार्ग पर बंद पड़ी रोड लाइट रात्रि में हादसे को बुलवा देती हुई

अन्य

प्रतिनिधि :अब्दुल रहमान राजस्थान विजयनगर

केकड़ी विजयनगर मुख्य मार्ग पर स्थित सिखरानी मोड पर लगी हुई सार्वजनिक पल पर लाइट बंद हुए तीन दिन से ज्यादा बीत गए हैं। जिस पर किसी व्यक्ति की नजर तक नहीं पड़ी। अभी हाल ही में लगभग 6:30 बजे के करीब बाइक सवार व्यक्ति गड्ढे में गिर पड़े। चौराहे के नजदीक रहने वाले लोगों ने बताया है कि उक्त पोल पर लगी हुई लाइट लगभग 3 दिन से बंद है। जिसके चलते हुए राहगीरों के लिए मुसीबत बनी हुई है। इसका मुख्य कारण यह है कि लाइट के लगे हुए पल के ठीक बगल में गड्ढे होने से आने जाने वाले राहगीरों के लिए मुसीबत का सबक ही नहीं जान का जोखिम भी बना हुआ है। राह चलते हुए बाइक सवार लोगों के ठंड से ठिठुरते हुए हाथों से गाड़ी अनबैलेंस होकर धड़ाम से गिर पड़ते हैं। इसी मामले को लेकर एचटी न्यूज़ इंडिया प्रतिनिधि ने इस बात को लेकर पालिका अध्यक्ष जनप्रतिनिधि इंद्र कुमार मेवाड़ा से संपर्क किया तो उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कल तक दुरुस्त करवाने की बात कहीं। अब देखना होगा कि 3 दिन से बंद पड़ी हुई लाइट जो की मुख्य मार्ग पर है वह किसी के लिए मौत का सबब न बने इसके लिए अभी इंतजार कल तक के लिए। लोगों का कहना है कि अब उन्हें उम्मीद बंदी है कि यह मार्ग जो तीन दिनों से अंधेरे में डूबा हुआ है वह फिर से लाइट की जगमगाहट से सराबोर होगा

CLICK TO SHARE