अजय दोनोडे तालुका प्रतिनिधी आमगांव
मराठी पत्रकारिता के दर्पणकार आचार्य बालशास्त्री जांभेकर की जयंती अवसर पर पत्रकार दिन मनाया जाता है! इसी उपलक्ष्य मे तालुका पत्रकार संघ की और से बनगाव बैल बजार में स्थित शनी मंदिर परिसर में पत्रकार दिन उत्साह पुर्वक मनाया गया! कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष – झेड यु, बोरकर ने किया! कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के तौर पर तालुका मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष – इसुलाल भालेकर, शनि मन्दिर के ट्स्टी विश्वनाथ मानकर, बनगांव के पुर्व पुलिस पटेल – संजय हत्तीमारे, सेवानिवृत्त शिक्षक – विनायक अंजनकर प्रमुखतः से उपस्थित थे! कार्यक्रम में सभी अतिथियोंने दर्पण कार शास्त्री के छायाचित्र को माल्यार्पण कर अभिवादन किया! तथा जरुरत मंद गरिबको को पत्रकार संघ की और से कंबल वितरित किया गया ! इस अवसर पर पत्रकार संघ उपाध्यक्ष – अजय खेतान, सचिव – नरेंद्र कावड़े , सुनील क्षिरसागर, रितेश अग्रवाल, आनंद शर्मा, विकास शर्मा, दिनेश शेंडे,महेश मेश्राम,राजू फुंडे, की उपस्थिति रही! संचालन – राजीव फुंडे एवं आभार प्रदर्शन नरेंद्र कावड़े किया