प्रतिनिधी नरेंद्र कांबळे बल्लारपूर
अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, मानिकगढ से क्रिडांगण सामग्री भेट अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, मानिकगढ़ एक के बाद एक नयी – नयी उपक्रम अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों के माध्यम से आसपास के गांवो मे संचालित कर रहा है,इस बार अपने प्लांट को लगे हुए गडचांदूर शहर मे, खास कर छोटे बच्चो का ध्यान रख कर, नगरपरिषद के द्वारा बताई गये कुल पांच प्रभाग के ओपन स्पेस मे क्रिडांगण सामग्री के साथ डस्टबिन्स भी लगवाये गये. इसमे गडचांदूर के प्रभाग क्रमांक 1,2,3 और 4 का समावेश है. सामग्री लगाते ही बच्चो ने उसका आनंद लेना भी सुरु कर दिया, बच्चो और प्रभाग के लोंगो के चेहरे पर एक ख़ुशी देखणे को मिली. इस क्रिडांगणा सामग्री को लगाणे मे गडचांदूर नगरपरिषद ने भी काफी मदत कि.इस क्रिडांगण सामग्री मे दो पेअर झुला, गोल घुमणे वाला झुला,फिसलणे वाले छोटा और बढा झूला, उपर -नीचे झुलने वाला झुला और दो पेअर डस्टबिन्स हर एक ओपन स्पेस पर लागवाया.