विधायक किशोर जोरगेवार के प्रयासों से निर्वाचन क्षेत्र में 10 गेटेड भंडारण बांधों के लिए 14 करोड़ 29 लाख रुपये की निधि स्वीकृत की गई

सोशल

जिल्हा प्रतिनिधी:मोहम्मद नासिर चंद्रपुर

चंद्रपुर:- विधायक किशोर जोरगेवार की मांग को बड़ी सफलता मिली है और चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में गेटेड बांधों के लिए 14 करोड़ 29 लाख रुपये की निधि मंजूर की गई है. इस फंड से ग्रामीण इलाकों में 10 जगहों पर गेटेड बांध बनाये जायेंगे. जिससे ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों किसानों की सिंचाई की समस्या दूर हो जायेगी चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में विकास को गति मिली है. विधायक किशोर जोरगेवार ने यहां विकास कार्यों के लिए विभिन्न विभागों के तहत भारी धनराशि उपलब्ध कराई है। इस फंड के जरिए यहां कई सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. शनिवार 13 जनवरी को विधायक किशोर जोरगेवार द्वारा 11 करोड़ 13 लाख रुपये की 51 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया जायेगा.इस दौरान ग्रामीणों ने मांग की कि ग्रामीण क्षेत्रों में गेटेड बांध का निर्माण कराया जाये. इसके बाद विधायक किशोर जोरगेवार ने उक्त मांग को पूरा करने का प्रयास शुरू किया. विधायक किशोर जोर्गेवार ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और मृदा एवं जल पुनरुद्धार मंत्री संजय राठौड़ को एक बयान दिया था। इसके बाद विधायक किशोर जोर्गेवार उक्त मांग को लेकर लगातार पैरवी करते रहे. अंततः उनकी बात पर विचार किया गया और उक्त मांग को स्वीकार कर लिया गया। इसके लिए महाराष्ट्र जल निगम की ओर से 14 करोड़ 29 लाख 1 हजार 245 रुपये का फंड मंजूर किया गया है. इस निधि से विधानसभा क्षेत्र में 10 स्थानों पर गेटेड बांध का निर्माण कराया जायेगा. इसमें अरवाट-हिंगनाला-शिवनी चोर बांध के लिए 1 करोड़ 85 लाख रुपये, वाडा-उसगांव में दो बांधों के लिए 2 करोड़ 65 लाख रुपये, सोनेगांव-अंतुरला में दो बांधों के लिए 3 करोड़ 25 लाख रुपये, 3 करोड़ 25 लाख रुपये शामिल हैं। वेंधली 1 और वेंधली 2 के दो बांधों के लिए 3 करोड़ 70 लाख, पांढरकवड़ा के बांध के लिए 86 लाख, दातला-चिंचला के बांध के लिए 88 लाख खर्च कर गेटेड बांध बनाए जाएंगे।हमने ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास का संकल्प लिया है। इसके लिए हम विभिन्न विभागों के तहत धनराशि उपलब्ध करा रहे हैं। यहां की खेती को भरपूर पानी मिले इसके लिए हमने योजना बनाई थी। इसमें गेटेड बांध बनाने का प्रस्ताव रखा गया। तभी से हमने उक्त बांड के लिए धनराशि स्वीकृत करने की मांग की थी। हमने इस पर अनुवर्ती कार्रवाई जारी रखी है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और मृदा एवं जल संरक्षण मंत्री संजय राठौड़ ने इस पर संज्ञान लिया है. एक बड़ी मांग को पूरा करने में सक्षम होना खुशी की बात है। विधायक किशोर जोर्गेवार ने कहा है कि बनने वाले इन गेटेड बांधों से सैकड़ों एकड़ खेती की सिंचाई की समस्या हल हो जायेगी.

CLICK TO SHARE