विधायक किशोर जोरगेवार द्वारा विधानसभा क्षेत्र में11करोड़ 13 लाख रुपये के51कार्यों का भूमिपूजन

अन्य सोशल

जिल्हा प्रतिनिधी:मोहम्मद नासीर चंद्रपूर

चंद्रपुर : विधायक किशोर जोर्गेवार के प्रयासों से 11 करोड़ 13 लाख रुपये का फंड उपलब्ध कराया गया है. ग्राम विकास 2515 निधि से स्वीकृत इस निधि से विधानसभा क्षेत्र में 51 कार्य कराए जाएंगे। पांडन रोड पर करीब आठ करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इन सभी कार्यों का लोकार्पण विधायक किशोर जोरगेवार ने किया है. राकेश पिंपलकर, यंग चंदा ब्रिगेड के ग्रामीण तालुका अध्यक्ष रूपेश झाडे, चिंचाला की सरपंच शोभा चिमुरकर, ग्राम विकास अधिकारी सुधाकर वासेकर, खुटाला की सरपंच रितिका नरूले, उपसरपंच रोशन रामटेके, वेंडली की सरपंच प्रतिमा अलवलवार, उपसरपंच राजकुमार नागपुरे। पडोली उपस्थित थे।सरपंच विक्की लाडसे, दताला सरपंच सुनीता देशकर, मोरवा सरपंच स्नेहा साव, उपसरपंच भूषण पिदुरकर, म्हातरदेवी सरपंच संध्या पाटिल, उपसरपंच शंकर उइके, पिपरी सरपंच वैशाली मताने, उपसरपंच हरिओम पटवले, सोनेगांव सरपंच संजीव उकिंकर, शेनगांव सरपंच सुषमा मालेकर, ग्रामीण संगठक मुन्ना जोगी, छोटानागपुर उपसरपंच ऋषभ दुपारे, गुड्डु सिंह, दातला पूर्व सरपंच रवि लोंगाडगे, सखरवाही सरपंच नर्गेश बोंडे, दिलीप चौधरी, अनिल नरूले, श्यामकांत वहां, जय मिश्रा नगर संगठक विश्वजीत शाह, राशेद हुसैन, कार्तिक बुरेवार, कौरव जोर्गेवार आदि उपस्थित थे।ग्राम विकास निधि 2515 के तहत स्वीकृत धनराशि से दतला में 1 करोड़ 31 लाख रुपए की लागत से 5 विकास कार्य कराए जाएंगे, नागला, चिंचाला रोड के लिए 20 लाख रुपए, नागला में सामुदायिक भवन के लिए 25 लाख रुपए, पांडन के लिए 30 लाख रुपए की लागत आएगी। नगला से वनधारी से मोरवा तक सड़क, नगला में पंडन। सड़क के लिए 11 लाख, वनधारी नगला में पंडन सड़क के लिए 28 लाख, चिंचाला में गुरुदेव सेवा मंडल की सुरक्षा दीवार के लिए 20 लाख, सीमेंट रोड के काम के लिए 30 लाख। चिंचाला, खुटाला में तुकडोजी महाराज के सभागृह के लिए 40 लाख, खुटाला में सामाजिक भवन के कार्य के लिए 25 लाख, मोरवा-चारगांव पांडन सड़क के लिए 30 लाख, मोरवा में समाज भवन के लिए 30 लाख, मोरवा में पक्कीकरण कार्य के लिए 30 लाख म्हातारदेवी में समाज भवन के लिए 41 लाख रुपये, पिपरी में समाज भवन के काम के लिए 30 लाख रुपये, पांडन रोड के लिए 30 लाख रुपये, सोनेगांव में पांडन रोड के लिए 30 लाख रुपये, सोनेगांव में पांडन रोड के लिए 28 लाख रुपये। , सोनेगांव में व्यायाम शाला के लिए 20 लाख रुपए, शेनगांव से सखरवाही पांडन रोड के लिए 28 लाख रुपए, शेनगांव में समाज भवन कार्य के लिए 45 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। इसके साथ ही 11 करोड़ रुपये के फंड से अन्य कार्य भी कराए जाएंगे. इंदिरानगर में लोहार समाज के समाज भवन के लिए 25 लाख रुपये की निधि उपलब्ध कराई गई है और इस अवसर पर उक्त कार्य का भूमिपूजन भी किया गया।

CLICK TO SHARE