कल्लू यादव गोलीकांड प्रकरण में आरोपियों की संख्या हुई 9

क्राइम

मुख्य मास्टरमाइंड प्रशांत मेश्राम फरार पुलिस ने माउजर पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, दो बाइक, 4 मोबाइल जब्त की, 22 तक पुलिस रिमांड

अजय दोनोडे तालुका प्रतिनिधी आमगांव

(गोदिया )गोंदिया। 11 जनवरी को पूर्व नगरसेवक एवं शिवसेना (उबाटा) के विधानसभा प्रमुख लोकेश उर्फ कल्लू यादव(उम्र42वर्ष) पर उनके घर के समीप यादव चौक परिसर में दो अज्ञात बाइक सवार आरोपियों ने हत्या करने के उद्देश्य से उनपर गोली चलाकर फरार हो गए थे। गोली लगने से कल्लू यादव को गंभीर हालत में नागपुर रेफर किया गया जहां उनका अभी भी उपचार जारी है।इस मामले पर पुलिस ने पहले 4 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अबतक कुल 9 आरोपियों को हिरासत में लेने में सफलता प्राप्त की।आज पत्र परिषद लेकर उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मडामे, शहर थाना पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सूर्यवंशी एवं स्थानिक अपराध शाखा के पीआई दिनेश लबदे ने इस मामले पर आरोपियों के संदर्भ में जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि, अबतक आरोपियों में गोली चलाने वाला आरोपी गणेश शिवकुमार शर्मा 21 वर्ष निवासी भिंडी लेआउट, वरोडा तहसील कलमेश्वर जिला नागपुर, उसका साथीदार अक्षय मधुकर मानकर उम्र 28 निवासी कलमेश्वर जिला नागपुर को हिरासत में लिया गया। वही धनराज उर्फ रिंकू व राजेन्द्र राऊत उम्र 32 निवासी कुंभारे नगर गोंदिया को गंगाझरी के जंगल से तथा नागसेन बोधी मंतो उम्र 41 को गौतम बुद्ध वार्ड श्रीनगर गोंदिया से गिरफ्तार किया।इन आरोपियों को पीसीआर में लेने के बाद की गई पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि, उन्होंने लोकेश उर्फ कल्लू यादव को माउजर पिस्टल से गोली चलाकर जान से मारने का ये प्रयास प्रशांत मेश्राम निवासी भीमनगर गोंदिया व रोहित मेश्राम निवासी गोंदिया (हाल मुकाम कलमेश्वर-नागपुर) के कहने पर करने का खुलासा किया।पुलिस ने बताया कि, इस प्रकरण का मुख्य सूत्रधार प्रशांत मेश्राम के कहने पर आरोपी गणेश शर्मा व अक्षय मानकर को शुभम विजय हुमने उम्र 27 वर्ष निवासी भीमनगर गोंदिया व सुमित उर्फ पंछी डोंगरे उम्र 23 निवासी कुंभारे नगर गोंदिया ने मदद की। इन दो की गिरफ्तारी 13 जनवरी को पुलिस ने की। इन आरोपियों को पीसीआर में लेने के बाद की गई पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि, उन्होंने लोकेश उर्फ कल्लू यादव को माउजर पिस्टल से गोली चलाकर जान से मारने का ये प्रयास प्रशांत मेश्राम निवासी भीमनगर गोंदिया व रोहित मेश्राम निवासी गोंदिया (हाल मुकाम कलमेश्वर-नागपुर) के कहने पर करने का खुलासा किया।पुलिस ने बताया कि, इस प्रकरण का मुख्य सूत्रधार प्रशांत मेश्राम के कहने पर आरोपी गणेश शर्मा व अक्षय मानकर को शुभम विजय हुमने उम्र 27 वर्ष निवासी भीमनगर गोंदिया व सुमित उर्फ पंछी डोंगरे उम्र 23 निवासी कुंभारे नगर गोंदिया ने मदद की। इन दो की गिरफ्तारी 13 जनवरी को पुलिस ने की।पुलिस ने आरोपियों द्वारा बताए अनुसार पत्र परिषद में जानकारी दी कि, रोहित मेश्राम के कहने पर मित्र धनराज उर्फ रिंकू व राजेन्द्र राऊत ने आरोपी गणेश शर्मा व अक्षय मानकर को मोटर साइकिल फरार होने हेतु उपलब्ध कराई।रोहित प्रेमलाल मेश्राम उम्र 32 निवासी कुंभारे नगर गोंदिया को पुलिस ने 14 जनवरी को हिरासत में लिया। नितेश उर्फ मोनू लखनलाल कोडापे उम्र 28 वर्ष निवासी विहिरगाव तहसील तिरोड़ा हाल मुकाम कुंभारे नगर गोंदिया ने आरोपी रोहित मेश्राम व धनराज उर्फ रिंकू राऊत के कहने पर खुद के घर में माउजर पिस्टल रखी। इसी तरह मयूर उर्फ सानू विजय रंगारी उम्र 27 वर्ष निवासी सिंगलटोली, आंबेडकर वार्ड गोंदिया ने घटना के दिन रोहित मेश्राम व धनराज राऊत के कहने पर आरोपी गणेश शर्मा व अक्षय मानकर को मोटर साईकिल बाइक उपलब्ध कराए जाने का खुलासा हुआ।इस प्रकार पुलिस ने अबतक इस गोलीबारी प्रकरण में 9 आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही उनसे पूछताछ कर वारदात में इस्तेमाल 1 नग पिस्टल व 3 नग जिंदा कारतूस, 2 मोटर साईकिल, 4 मोबाइल फोन जब्त करने में सफलता प्राप्त की। इन सभी आरोपियों को पुलिस ने 22 जनवरी तक पुलिस रिमांड में लिया है।पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण का मुख्य सूत्रधार प्रशांत मेश्राम अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

CLICK TO SHARE