श्री राम वंदना संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति

धर्म

प्रतिनिधि:अब्दुल रहमान राजस्थान विजयनगर

15 जनवरी 2024 को श्री प्राज्ञ महाविद्यालय, प्राज्ञ इन्टरनेशनल स्कूल व प्राज्ञ पब्लिक स्कूल द्वारा रामदेव मंदिर, तारो का खेडा विजयनगर में शाम 06:00 बजे छात्र छात्राओ द्वारा श्री राम वंदना संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई, छात्र छात्राओं ने सभी दर्शकों को मन्त्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में श्री विरेन्द्र सिंह कानावत ,विधायक मसूदा, श्रीमती अनीता मेवाड़ा अध्यक्ष नगरपालिका, श्री नवीन शर्मा ,श्री कैलाश गुर्जर ,श्री ओम प्रकाश जेदिया, श्री संजीव कोठारी ,श्री योगेन्द्र सिंह राठौर (जामोला ) आदि उपस्थित थे। प्रस्तुति में श्री राम और उनकी पत्नी सीता की कहानी को संगीत और नृत्य के माध्यम से खूबसूरती से दर्शाया गया व श्री राम के विभिन्न रूपों को भी दर्शाया गया, जैसे कि मर्यादा पुरुषोत्तम, मर्यादावान राजा, और भगवान। इसमें सुंदर भावपूर्ण नृत्य, आकर्षक संगीत और रंगीन पोशाकें को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। दर्शकों ने तालियां बजाकर और जयकारे लगाकर अपनी प्रशंसा व्यक्त की। प्रस्तुति के अंत में, दर्शकों ने कॉलेज व स्कूल के विद्यार्थियों को सम्मानित किया।म्यूजिक का निर्देशन सी.एल. डांगी, आशीष सोनी व तरुण शर्मा द्वारा किया गया । प्रस्तुति का आयोजन प्राज्ञ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट द्वारा किया गया था।तारों का खेड़ा के गोपाल जी, कमल जी, दिनेश जी, दुर्गा लाल जी, गोविन्द जी, देवीलाल जी, सुनील जी, जसवंत जी, मोहन जी, आकाश ,कन्हैया जी , दशरथ जी,नरेश जी, प्रकाश जी,श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल के छात्रों ने रामायण की प्रतुति दी। संस्थान को दो टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर नृत्य संगीत की प्रस्तुतियां दी जा रही है । 17 जनवरी को बजरंग आखाड़ा विजयनगर, एवम देवलिया 18 जनवरी को भिनाय एवम जालिया 19 को।लक्ष्मीनरण मंदिर विजयनगर 20 को तेजा चौक विजयनगर में प्रस्तुति दी जाएगीप्रतिदिन नवीन प्रस्तुतियां दी जा रही है

CLICK TO SHARE